HomeShare Marketएलआईसी के चेयरमैन ने कहा, अडनी ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट से मिलेंगे,...

एलआईसी के चेयरमैन ने कहा, अडनी ग्रुप के टॉप मैनेजमेंट से मिलेंगे, कारोबार से जुड़े समूह में संकट को लेकर स्पष्टीकरण मांगेंगे

ऐप पर पढ़ें

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन एम आर कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी के अधिकारी अडानी समूह के शीर्ष प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे और विभिन्न कारोबार से जुड़े समूह में संकट को लेकर स्पष्टीकरण मांगेंगे। अडानी समूह में एलआईसी (जीवन बीमा निगम) के निवेश को लेकर विपक्षी दलों के साथ-साथ निवेशक आलोचना कर रहे हैं। 

अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है।   रिपोर्ट में अडानी समूह पर बाजार में कथित गड़बड़ी करने और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। हालांकि, अडानी समूह ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

विवादों के बीच अडानी ग्रुप से डगमगाया भरोसा! 3 कंपनियों के गवर्नेंस स्कोर पर चली कैंची

 एलआईसी के चेयरमैन ने वित्तीय परिणाम की घोषणा के समय संवाददाताओं से कहा, ”हालांकि, हमारी निवेशकों की टीम पहले ही अडानी समूह ने स्पष्टीकरण मांग चुकी है, हमारा शीर्ष प्रबंधन उनसे इस मामले में संपर्क करेगा। हम अभी वित्तीय परिणाम को लेकर व्यस्त थे। हम जल्दी ही उनसे मिलेंगे और उनसे स्पष्टीकरण मांगेगे। हम समझना चाहते हैं कि बाजार और समूह के साथ क्या हो रहा है।”  हालांकि, कुमार ने एलआईसी और अडानी समूह के बीच बैठक को लेकर कोई समयसीमा नहीं बतायी।

RELATED ARTICLES

Most Popular