ऐप पर पढ़ें
ATF Price: एयरलाइन कंपनियों के लिए अच्छी खबर है। बुधवार को जेट फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, दूसरी तरफ लगातार 11वें में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। बता दें, एटीएफ की कीमतों में हर महीने की पहली तारीख को इंटरनेशनल बेंचमार्क के हिसाब से बदलाव किया जाता है।
1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दे रही है ये कंपनी, एक्स-डेट आज
क्या है नया रेट?
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) 4606 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.09 प्रतिशत घट गया है। दिल्ली में आज से नया रेट 107750.27 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। कोलकाता में कीमत 1,15,091.33 रुपये प्रति किलो लीटर, मुंबई में 1,06,695.61 रुपये प्रति लीटर एटीएफ बिक रहा है। बता दें, फरवरी में सरकार ने एटीएफ की कीमतों में इजाफा किया था।
यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 47 रुपये का डिविडेंड, कंपनी के ऐलान से निवेशक गदगद
एक तरफ जहां एटीएफ की कीमतों में लगातार हर महीने बदलाव देखने को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल के रेट में आज भी कोई चेंज नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बता दें, एटीएफ की कीमतों में आई गिरावट का असर टिकटों पर देखा जा सकता है।