कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन लिमिटेड (KPTL) और इसकी सब्सिडियरी को 4,474 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की कंपनी केपीटीएल ने एक बयान में कहा कि उसे और उसकी सब्सिडिरी कंपनी को 4,474 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इनमें पावर ट्रांसमिशन बिजनेस के भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले 1,957 करोड़ रुपये के ऑर्डर, भारत और पश्चिम एशिया से मिली 169 करोड़ रुपये की तेल एवं गैस पाइपलाइन परियोजनाएं शामिल हैं।
क्या कहा कंपनी ने?
कंपनी ने कहा कि उसकी सब्सिडियरी जेएमसी को भारत में 2,193 करोड़ रुपये की जल सप्लाई परियोजनाएं और दक्षिण भारत में 155 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाएं मिली हैं। केपीटीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘ये नए ऑर्डर उच्च वृद्धि वाले कारोबारों में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिहाज से हमारे लिए मददगार होंगे।’’
यह भी पढ़ें- 38 दिन में 558% का छप्परफाड़ रिटर्न, 1 रुपये से बढ़कर ₹8 का हुआ यह शेयर, 1 लाख को बना दिया ₹6.57 लाख
शेयरों के दाम बढ़ गए
बता दें कि आज बीएसई पर KPTL के शेयर 4.70 की तेजी यानी 1.38% ऊपर चढ़कर 345.45 पर ट्रेड कर रहे हैं। इस साल अब तक यह शेयर बिकवाली के दबाव में रहे हैं और इसमें 8.15% की गिरावट देखी गई है।