HomeShare Marketएक ही दिन में 5000 रुपये उछल गए शेयर, 169 रुपये का...

एक ही दिन में 5000 रुपये उछल गए शेयर, 169 रुपये का डिविडेंड दे रही कंपनी, 313 करोड़ रुपये का हुआ है फायदा

ऐप पर पढ़ें

टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Limited) के शेयर बुधवार को एक ही दिन में 5000 रुपये से ज्यादा उछल गए हैं। दरअसल, एमआरएफ अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दे रही है। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को 1690 पर्सेंट का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यानी, टायर कंपनी हर शेयर पर इनवेस्टर्स को 169 रुपये का डिविडेंड देगी। साथ ही, कंपनी को मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में तगड़ा फायदा भी हुआ है।  

313 करोड़ रुपये का हुआ है तिमाही मुनाफा
एमआरएफ लिमिटेड को 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में 313.53 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले एमआरएफ का मुनाफा 86 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले साल की मार्च तिमाही में टायर कंपनी को 168.53 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 5841.7 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 5304.8 करोड़ रुपये था।  

यह भी पढ़ें- 100000 करोड़ रुपये के पार मार्केट कैप, 500% चढ़े सरकारी कंपनी के शेयर

एक दिन में 5000 रुपये से ज्यादा चढ़े कंपनी के शेयर
एमआरएफ लिमिटेड के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में दिन के कारोबार के दौरान 5000 रुपये से ज्यादा चढ़ गए हैं। टायर कंपनी के शेयर बीएसई में 93958.10 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। एमआरएफ के शेयर मंगलवार को 88593.60 रुपये पर बंद हुए थे। यानी, बुधवार को कंपनी के शेयर 5364 रुपये चढ़ गए हैं। एमआरएफ लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 95954.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 65900.05 रुपये है।    

यह भी पढ़ें- इस कंपनी पर पड़ा ईडी का छापा, निवेशक बेचने लग गए शेयर, 14% टूटा भाव
 
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular