HomeShare Marketएक ही दिन में ₹247 से टूटकर ₹178 पर आ गया यह...

एक ही दिन में ₹247 से टूटकर ₹178 पर आ गया यह शेयर, अब एक्सपर्ट बोले- तुरंत बेचो, वर्ना होगा नुकसान

ऐप पर पढ़ें

कैसीनो ऑपरेटर डेल्टा कॉर्प लिमिटेड के शेयरों (Delta Corp Ltd) में आज बुधवार को भारी गिरावट आई है। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेडिंग में 28% टूट गए थे। कंपनी के शेयर मंगलवार के बंद भाव 247 रुपये के मुकाबले आज दिन के लो 178.20 रुपये तक पहुंच गए थे। डेल्टा कॉर्प के शेयर आज बीएसई पर 23% टूटकर 189.35 रुपये पर बंद हुए हैं। यह प्राइस तीन महीने का सबसे निचला स्तर है। शेयरों में यह गिरावट जीएसटी काउंसिल के एक फैसले के बाद आई है। दरअसल, मंगलवार शाम को जीएसटी काउंसिल की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर पूर्ण कारोबार मूल्य पर 28 प्रतिशत की दर से कर लगाने का फैसला किया गया है। इसके बाद आज ऑनलाइन गेमिंग शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। 

मार्केट कैप में 1,500 करोड़ रुपये का नुकसान
कंपनी के मार्केट कैप में 1,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। मार्केट कैप में गिरावट इसके पूरे वित्तीय वर्ष 2023 के राजस्व 1,021 करोड़ रुपये से भी अधिक है। पिछले चार कारोबारी सत्रों में से तीन में स्टॉक में गिरावट आई है। यह अब दो महीने के सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है।

क्या कहते हैं ब्रोकरेज
शेयर बाजार के एनालिस्ट्स का कहना है कि यह फैसला कंपनियों के लिए बड़ा झटका है और इसलिए जब भी मौका मिले निवेशकों को ऑनलाइन गेमिंग शेयरों से बाहर निकल जाना चाहिए। आईडीबीआई कैपिटल के रिसर्च प्रमुख AK प्रभाकर ने कहा, “हम गेमिंग पर नज़र नहीं रखते क्योंकि रेगुलेटरी इश्यूज का जोखिम हमेशा बना रहता है। साथ ही, जीएसटी दर में बढ़ोतरी होनी ही थी। इस शेयर पर हमारे पास कोई कवरेज नहीं है। हम दूर रहेंगे और अपने ग्राहकों को दूर रहने की सलाह देंगे।” एक्सपर्ट ने आगे कहा कि जीएसटी दरों में बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर डेल्टा कॉर्प पर पड़ेगा। डेल्टा कॉर्प भारत में कैसीनो (लाइव, इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन) गेमिंग इंडस्ट्री में लगी हुई है। 1990 में एक कपड़ा और रियल एस्टेट परामर्श कंपनी के रूप में स्थापित डेल्टा कॉर्प अब कैसीनो गेमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे अलग-अलग सेक्टर्स में विकसित हो गया है।

8525% उछल गया इस एनर्जी कंपनी का स्टॉक, लगातार रॉकेट बना है भाव, एक के बाद एक ऑर्डर का असर

जीसीएल ब्रोकिंग के शोध विश्लेषक वैभव कौशिक ने कहा कि हमारे दृष्टिकोण से, कंपनी के कम से कम अगली दो तिमाही के नतीजों पर नज़र रखनी चाहिए। स्टॉक 150 रुपये से 210 रुपये के बीच हो सकता है। इसलिए इससे बचने की सलाह है।” टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा, “ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28% जीएसटी के प्रस्ताव के बाद, डेल्टा कॉर्प का स्टॉक मूल्य 173 रुपये के मजबूत समर्थन के साथ गिर गया है। फिलहाल निवेशकों को खरीदारी से बचना चाहिए।” 

₹552 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही रॉकेट बना रह शेयर, लगा 20% का अपर सर्किट, 2 दिन में 44% चढ़ा भाव ​​​​​​​

गोवा में हो रहा विरोध
गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो (जीएसटी परिषद में राज्य के प्रतिनिधि हैं) ने कैसीनो जुए पर टैक्स बढ़ाने के जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले को इस सेक्टर में नए निवेश को नुकसान पहुंचाने वाला बताया है और इसे “उद्योग के लिए एक नकारात्मक कारक” कहा है। गोडिन्हो ने कहा कि राज्य इस कदम पर पुनर्विचार करने के लिए काउंसिल को खत लिखेगा। बता दें कि गोवा ने कैसीनो जुआ, ऑनलाइन गेमिंग और घुड़दौड़ के लिए जीएसटी में 28% की बढ़ोतरी का विरोध किया था। इसके साथ ही मांग की थी कि जीएसटी, परचेज ट्रांजैक्शन के आधार पर नहीं बल्कि ग्रॉस गेमिंग रेवेन्यू (GGR)  के आधार पर लगाया जाए। बता दें कि 23 साल पुराना उद्योग न केवल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है, बल्कि राज्य के खजाने में लाइसेंस शुल्क के रूप में लगभग ₹300 करोड़ और राज्य जीएसटी के रूप में प्रति वर्ष लगभग ₹90 करोड़ का योगदान देता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular