HomeShare Marketएक ही दिन में ₹2461 बढ़ गए इस शेयर के दाम, निवेशक...

एक ही दिन में ₹2461 बढ़ गए इस शेयर के दाम, निवेशक खरीदने को टूटे, लगा अपर सर्किट

ऐप पर पढ़ें

Disa India Share Price: दिसा इंडिया के शेयर आज गुरुवार को इंट्रा डे ट्रेड में बीएसई पर 20 पर्सेंट के अपर सर्किट पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर 14770.70 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। यानी यह शेयर बुधवार के बंद प्राइस 12308.95 रुपये के मुकाबले 2,461.75 रुपये चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी जून तिमाही नतीजों के बाद आई है। दरअसल, जून तिमाही (Q1FY24) में कंपनी को टैक्स के बाद लाभ (PAT) में डबल मुनाफा हुआ है। 

क्या है तिमाही नतीजे
इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स के कारोबार में लगी कंपनी ने Q1FY23 में 7.53 करोड़ रुपये का PAT पोस्ट किया था। वहीं, इस साल जून तिमाही में यह डबल होकर 15.58 करोड़ रुपये हो गया था। परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 64.19 करोड़ रुपये से 41 प्रतिशत बढ़कर 90.69 करोड़ रुपये हो गया। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई (ईबीआईटीडीए) मार्जिन 14.0 प्रतिशत से बढ़कर 20.4 प्रतिशत हो गया।

74 गुना सब्सक्राइब किया गया यह IPO, पहले ही दिन निवेशकों को होगा तगड़ा मुनाफा, प्राइस बैंड ₹57

कंपनी के शेयरों का हाल
वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक कंपनी के शेयर की कीमत में 86 फीसदी का उछाल आया है। इसकी तुलना में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स इस अवधि के दौरान लगभग 12 प्रतिशत चढ़ा। बता दें कि कंपनी मोल्डिंग मशीनों के डीआईएसए ब्रांड, शॉट ब्लास्टिंग मशीनों के व्हीलब्रेटर ब्रांड और अन्य पर्यावरण कंट्रोल  इक्विपमेंट के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगी हुई है।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular