HomeShare Marketएक ही दिन में ₹1661 चढ़ा यह स्टॉक, निवेशकों को मिलेगा हर...

एक ही दिन में ₹1661 चढ़ा यह स्टॉक, निवेशकों को मिलेगा हर शेयर पर 600% डिविडेंड, ₹395 पर आया था IPO 

ऐप पर पढ़ें

Page industries share: जॉकी इनर वियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों (Page industries share) में आज तगड़ी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर एक ही झटके में लगभग 1661 रुपये तक चढ़ गए। पेज इंडस्ट्रीज का शेयर आज शुरुआती कारोबार में  शुक्रवार को 6.7 पर्सेंट तक चढ़ कर 39651.90 रुपये पर पहुंच गया। दिनभर के कारोबार में यह शेयर 37138.95 पर भी गया था। इस हिसाब से यह शेयर एक ही झटके में ₹1661 का मुनाफा करा गया। बता दें कि कंपनी ने गुरुवार को दिसंबर तिमाही ने नतीजें जारी किए हैं। साथ ही 60 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी 600% का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इसके बाद से आज शेयरों में तेजी है। ब्रोकरेज इस शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। एमके ग्लोबल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हम 48,800 रुपये के रिवाइज टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी को बनाए रखते हैं। 

दिसंबर तिमाही के नतीजें
दिसंबर 2022 में शुद्ध बिक्री 2.81% बढ़कर 1,223.26 करोड़ रुपये हो गई। दिसंबर 2021 में यह 1,189.80 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्राॅफिट 29% तक गिर गया और 123.73 करोड़ रुपये रह गया। इससे पहले यह दिसंबर 2021 में 174.57 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2022 में एबिटा 194.40 करोड़ रुपये से 24.61% कम  हो गया। जबकि दिसंबर 2021 में 257.87 करोड़ रुपये था। तिमाही नतीजों में कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए 600 फीसदी के भारी-भरकम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी तय किया गया है। 

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अडानी का पलटवार, कानूनी जंग के लिए हायर की अमेरिकी कंपनी

2007 में आया था IPO
आपको बता दें कि यह मल्टीबैगर स्टॉक मार्च 2007 में अपनी लिस्टिंग के बाद से 15 सालों में 9938.23% से अधिक बढ़ गया है। इसका इसका शेयर प्राइस ₹395 था। उसी साल मार्च 2007 में यह शेयर ₹270  प्रति शेयर स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। वर्तमान में इसकी कीमत 39,651 रुपये प्रति शेयर है। 

 78% टूटकर ₹64 पर आ गया टाटा का यह शेयर, हर दिन टूटने का बन रहा नया रिकॉर्ड, निवेशक कंगाल

कंपनी का कारोबार
पेज इंडस्ट्रीज इनरवियर के निर्माण और रिटेल सेल में शामिल है। कंपनी के पास भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान, कतर, मालदीव, भूटान और संयुक्त अरब अमीरात में जॉकी इंटरनेशनल का विशेष लाइसेंसधारी है। यह भारत में स्पीडो ब्रांड के निर्माण, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूटर के लिए स्पीडो इंटरनेशनल लिमिटेड का विशेष लाइसेंसधारी भी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular