ऐप पर पढ़ें
Page Industries share: जॉकी इनरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज के शेयर (Page industries) में मंगलवार को तूफानी तेजी रही। एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले शेयर की कीमत 1350 रुपये बढ़ गई। यह तेजी ऐसे दिन आई है जब सेंसेक्स 413 रुपये गिरकर बंद हुआ।
शेयर की कीमत
बीते सोमवार को पेज इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत 42250 रुपये थी। मंगलवार को यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान 43599 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 43010.30 रुपये रही। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 760 रुपये या 1.80% बढ़कर बंद हुआ। बता दें कि 21 अक्टूबर 2022 को शेयर की कीमत 54262.30 रुपये तक गई थी। यह 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। वहीं, 14 मार्च 2023 को शेयर की कीमत 35,600 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है। फिलहाल, कंपनी का मार्केट कैपिटल 47,973.15 करोड़ रुपये है।
मार्च तिमाही की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक 31 मार्च 2023 तक कंपनी में प्रमोटर की 46.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) के पास 22.38 प्रतिशत और घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) की 21.05 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
हर शेयर पर ₹5.50 डिविडेंड दे रहा यह सरकारी बैंक, निवेशकों में खरीदने की मची होड़
लिस्टिंग के बाद कितनी तेजी
मार्च 2007 में पेज इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग हुई थी। लिस्टिंग के बाद से 15 सालों में 16000% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। मार्च 2007 में यह शेयर ₹270 प्रति शेयर के स्तर पर था। इसका आईपीओ ₹395 प्रति शेयर पर आया था। कंपनी के कारोबार की बात करें तो इनरवियर के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है। इसका कारोबार श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ओमान जैसे देशों तक फैला है।