HomeShare Marketएक हफ्ते से चढ़ रहा ₹20 का यह शेयर, गजब की तेजी...

एक हफ्ते से चढ़ रहा ₹20 का यह शेयर, गजब की तेजी से BSE भी था हैरान

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक हैं जिन्होंने कुछ ही दिन में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक Aruna Hotels का है। इस स्टॉक में गजब की तेजी है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार की ही बात करें तो यह शेयर करीब 5 प्रतिशत चढ़कर 20.90 रुपये पर पहुंच गया। 

कब कितना रिटर्न: बीते एक हफ्ते से Aruna Hotels का स्टॉक चढ़ रहा है। इस दौरान निवेशकों को करीब 16 प्रतिशत तक का रिटर्न दे चुका है। वहीं, 15 दिन में स्टॉक ने निवेशकों को 38 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। निवेशकों को एक महीने की अवधि में 61 प्रतिशत, तीन महीने की अवधि में 57 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। स्टॉक ने एक साल में 84.47 प्रतिशत और दो साल में 471 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

BSE भी था हैरान: बीते दिनों Aruna Hotels के स्टॉक में आई तेजी पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE ने कंपनी से सवाल पूछे थे। जवाब में कंपनी ने कहा था- कंपनी ने कोई ऐसी गतिविधि नहीं की है, जिसका शेयरों पर असर पड़े।

मार्च तिमाही के लिए बोर्ड की बैठक की तारीख भी निर्धारित नहीं है। इसकी सूचना आगे दी जाएगी क्योंकि ऑडिट प्रक्रियाधीन है। हम सूचित करना चाहते हैं कि इसके अलावा कोई  अन्य जानकारी या घोषणाएं ऐसी नहीं हैं, जिनका शेयरों पर असर पड़े।

RELATED ARTICLES

Most Popular