HomeShare Marketएक साल से तूफान मचा रहा रेलवे का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले-मुनाफा...

एक साल से तूफान मचा रहा रेलवे का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले-मुनाफा चाहिए तो खरीद लो

ऐप पर पढ़ें

बीते एक साल से रेलवे से जुड़ी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में जबरदस्त तेजी आई है। 10 अगस्त, 2022 को RVNL का शेयर 31.2 रुपये पर बंद हुआ था जो ठीक एक साल बाद यानी 10 अगस्त 2023 को 126.50 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह शेयरधारकों को एक साल में 305.45% रिटर्न मिला। दो साल और तीन साल की अवधि के दौरान भी स्टॉक क्रमश: 332% और 562% चढ़ा है। इसकी तुलना में सेंसेक्स एक साल में 11.68% उछला है। अब एक्सपर्ट का कहना है कि शेयरों में और तेजी आएगी। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने शेयर खरीदने की सलाह भी दी है।

बता दें कि इस रेलवे फर्म का यह शेयर 23 अगस्त, 2022 को 52 हफ्ते के निचले यानी 30.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, 24 जुलाई 2023 को यह 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 146.65 रुपये पर पहुंच गया।

एक्सपर्ट का क्या कहना है: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक, आदित्य गग्गर ने कहा- हाल ही में स्टॉक ने अपनी स्पीड फिर से हासिल की है। कंपनी के ऑफर फॉर सेल प्रोग्राम के बीच शेयर दबाव में जरूर थे लेकिन तेजी का रुझान बरकरार रहा। यह संभव है कि लक्ष्य लगभग 199 रुपये पर पहुंच जाए। टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा कि स्टॉक की कीमत निकट अवधि में 144 रुपये के लक्ष्य तक पहुंच सकती है। प्रभुदास लीलाधर के मुताबिक शेयर की कीमत 148 रुपये तक जा सकती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular