HomeShare Marketएक साल में इस स्टाॅक ने लगाई 23 रुपये से 165 रुपये...

एक साल में इस स्टाॅक ने लगाई 23 रुपये से 165 रुपये पर छलांग, एक्सपर्ट को भरोसा अभी और बढ़ेगा भाव 

Multibagger Stock: राधिका ज्वेलटेक के शेयर (Radhika JewelTech Share Price) की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान बड़ी उछाल देखने को मिली है। लेकिन अपने आल टाइम पर 201 रुपये के लेवल पर पहुंचने के बाद यह स्टाॅक बिकावली का शिकार हो गया। आज BSE में राधिका ज्वेलटेक के शेयर का भाव 165 रुपये के आस-पास है। यानी अपने आल टाइम हाई से शेयर की ताजा कीमतों में 25% की गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें: अडानी के इस शेयर ने मचाया धमाल, 1 लाख का बना दिया 17 लाख रुपये

राधिका ज्वेलटेक के प्रदर्शन पर Bonanza Wealth Management ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘राधिका ज्वेलटेक का फोकस ज्वेलरी के एक्सक्लूसिव सेल पर है। कंपनी के लिए के लिए एक्सक्लूसिव डिजाइन बनाने वाले उत्पादकों के साथ राधिका ज्वेलटेक ने मजबूत रिश्ता बनाया है। कंपनी को एक्सक्लूसिव डिजाइन बनवाने पर खर्च 250 से 350 रुपये प्रति ग्राम के बीच आता है।’ ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी 10 हजार स्क्वायर फीट का नया शो राजकोट में बना रही है। इससे सेल्स में और इजाफा होने की उम्मीद है। 

निवेशकों के पोजीशन को लेकर पर Bonanza Wealth Management ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘ज्वेलरी मार्केट में 8.4% की ग्रोथ दिखाई देती है। हम राधिक ज्वेलरी के स्टाॅक में 25% की ग्रोथ देख रहे हैं। इसका टारगेट प्राइस 203 रुपये है।’ 

1 लाख का बना दिया 7 लाख रुपये 

पिछले एक साल कंपनी के शेयर का भाव 23.55 रुपये के लेवल से बढ़कर 165.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी बीते एक साल में इस स्टाॅक ने 600% की छलांग लगाई है। इस मल्टीबैगर स्टाॅक के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 23.55 रुपये और न्यूनतम स्तर 23.55 रुपये रहा है। यानी एक साल पहले जिस किसी ने एक लाख रुपये का निवेश किया उसका रिटर्न बढ़कर 7.17 लाख रुपये हो गया होगा। 

RELATED ARTICLES

Most Popular