ANG Life sciences इंडिया लिमिटेड के शेयर धारकों के लिए खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही बोनस बंटाने जा रही है। BSE को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि बोर्ड के डायरेक्टर 1:4 के हिसाब में बोनस बंटाने की सिफारिश किए हैं। यह बोनस शेयर धारकों के लिए किसी बड़े मुनाफे से कम नहीं होगा। क्योंकि कंपनी के शेयर पहले ही तगड़ा रिटर्न दे रहे हैं। बता दें, पिछले एक साल भारतीय शेयर बाजार ने जिन कुछ स्टाॅक ने सबसे बेहतर रिटर्न दिया है उसमें से यह एक है।
यह भी पढ़ें: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में नबंवर से जून तक 29% की गिरावट, क्या निवेश का है यह सही समय?
ANG Life sciences इंडिया लिमिटेड बोनस के सिलसिले में एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया, ‘ANG Life sciences इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:4 (हर 4 शेयर पर एक शेयर) के हिसाब शेयर होल्डर्स को बोनस बांटने की सिफारिश की है।’ बोर्ड ने 30 मई 2022 की तारीख को कट ऑफ डेट घोषित किया है।
कैसा है शेयर का प्रदर्शन?
जैसा कि पहले ही बता दिया हूं कि कंपनी एक मल्टी-बैगर स्टाॅक है। नंबर 2021 मेकयह स्टाॅक BSE में अपने आल टाइम हाई 800.45 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। हालांकि, इस साल अभी यह 50% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। इसके बावजूद जम पिछले एक साल पर नजर दौड़ाते हैं तो पाते हैं कि यह स्टाॅक इस दौरान 140% तक का रिटर्न दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 92 रुपये 223.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।