HomeShare Marketएक साथ 6 इस्तीफे, खबर मिलते ही निवेशक बेचने लगे शेयर, 15%...

एक साथ 6 इस्तीफे, खबर मिलते ही निवेशक बेचने लगे शेयर, 15% गिरा भाव

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में आज Balaji Amines के बिकवाली के शिकार हो गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार की सुबह 15 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे। कंपनी के शेयरों में गिरावट की बड़ी वजह इस्तीफों को माना जा रहा है। शनिवार को Balaji Amines के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हेमंत रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया था। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया था कि सब्सिडियरी कंपनी Balaji Speciality Chemicals Ltd पर ध्यान देने के लिए इस्तीफा दे दिया था। बता दें, सोमवार की सुबह बीएसई में Balaji Speciality Chemicals Ltd के शेयर 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2030 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। 

5 इस्तीफे और हुए

Balaji Amines ने दी जानकारी के अनुसार बताया है कि कंपनी के स्वतंत्र निदेशक नवीना थम्मीशेट्टी चंद्रा, काशीनाथ रेवप्पा ढोले, सत्यनारायण मूर्ति चावली, अमरेंद्र रेड्डी मीनूपुरी और विमला बेहराम मदोन ने भी इस्तीफा दे दिया है। इन्हीं इस्तीफों की वजह से कंपनी के शेयर 1960.10 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। यह कंपनी का इंट्रा-डे लो भी है। 

आज से खुल रहा है यह IPO, प्राइस बैंड 62 से 65 रुपये, GMP देख निवेशक गदगद

डिविडेंड देगी कंपनी 

Balaji Amines ने चौथी तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी के योग्य निवेशकों को 500 प्रतिशत का डिविडेंड मिलेगा। Balaji Amines का कन्सॉलिडेटडे रेवन्यू चौथी तिमाही में 471.39 करोड़ रुपये का है। जोकि एक साल पहले इसी तिमाही की तुलना में यह 39.60 प्रतिशत कम है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 29 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिल गई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular