ऐप पर पढ़ें
स्मॉल-कैप कंपनी कैप्टन पाइप्स लिमिटेड (Captain Pipes) ने बोनस शेयर के साथ स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2:1 बोनस शेयर और 1:10 स्टॉक स्प्लिट की मंजूरी दी है। इसके साथ ही कंपनी ने 2 मार्च, 2023 को रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है।
कैप्टन पाइप्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- 1 रुपये के फैस वैल्यू के 1 इक्विटी शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने का प्रस्ताव है। इसके अलावा कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों द्वारा रखे गए 1 इक्विटी शेयरों के लिए 2 बोनस शेयर जारी करने का भी प्रस्ताव है।
बता दें कि शुक्रवार को कैप्टेन पाइप्स लिमिटेड के शेयर बीएसई पर ₹639 के स्तर पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹609 से 4.93% अधिक है। पिछले पांच साल के दौरान शेयर की कीमत ₹59 से ₹609 तक पहुंचा है। यह 983.05% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले तीन वर्षों के दौरान शेयर की कीमत ₹25 से वर्तमान बाजार मूल्य तक उछल गई, जो 2,466.27% का मल्टीबैगर रिटर्न है। स्टॉक ने 2023 में अब तक 25.54% का रिटर्न दिया है।
पिछले छह महीनों के दौरान इस शेयर ने 280.36% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते 1 फरवरी को शेयर ने ₹790 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, 29 अप्रैल 2022 को शेयर ने ₹72 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छू लिया था। यह शेयर 1 साल के निचले स्तर से 787.50% तेजी पर कारोबार कर रहा है। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी में प्रमोटर की 73.82% और 26.18% की सार्वजनिक हिस्सेदारी दर्ज की।
बता दें कि कंपनी औद्योगिक क्षेत्र में काम करती है और इसका मार्केट कैप ₹297.04 करोड़ है। यह कंपनी ड्रेनेज, प्लंबिंग और एग्री में उपयोग के लिए अलग-अलग तरह के पाइपिंग सॉल्युशन के लिए पीवीसी पाइपों के शीर्ष 10 निर्माताओं और निर्यातकों में से है।