ऐप पर पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट पैनल से क्लीन चिट मिलने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों ने रफ्तार पकड़ ली है। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों को खरीदने की होड़ मच गई है। ग्रुप की कंपनियों के शेयर मंगलवार को 15 पर्सेंट तक चढ़ गए हैं। सबसे ज्यादा तेजी अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आई है। अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 15 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 2726.15 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में सोमवार को 18.8 पर्सेंट की तेजी आई थी और कंपनी के शेयर 2325.55 रुपये पर बंद हुए थे।
ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में लगा अपर सर्किट
अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर मंगलवार को अपर सर्किट पर हैं। अडानी पावर (Adani Power) के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 260.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर भी 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 866.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 5 पर्सेंट अपर सर्किट के साथ 989.50 रुपये पर हैं। जबकि अडानी टोटल गैस के शेयर भी 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 757.40 रुपये पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें- खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े हैं निवेशक! पहले दिन 4 गुना सब्सक्रिप्शन, आज भी दांव लगाने का मौका
अडानी पोर्ट्स, अडानी विल्मर के शेयरों में भी तेज उछाल
अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar) के शेयर करीब 7 पर्सेंट की तेजी के साथ 473 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन के शेयर 3 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 751.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा, एनडीटीवी के शेयर भी 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 195.75 रुपये पर हैं। अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में करीब 2 पर्सेंट और एसीसी के शेयरों में करीब 1 पर्सेंट की तेजी है।
यह भी पढ़ें- Vedanta ने फिर किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट मई में, जानें कितना होगा फायदा
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।