HomeShare Marketएक महीने 75% चढ़ा शेयर, अब कंपनी बांटेगी बोनस; खबर सुनते ही...

एक महीने 75% चढ़ा शेयर, अब कंपनी बांटेगी बोनस; खबर सुनते ही झूम उठे इंवेस्टर्स

शेयर बाजार में कोई स्टाॅक अगर ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा हो और उसी समय कंपनी बोनस का ऐलान कर दे तो निवेशकों की खुशी दोगुना हो जाती है। मल्टीबैगर स्टॉक युग डेकाॅर लिमिटेड (Yug Decor LTD) ने अपने निवेशको को बोनस देने का ऐलान किया है। 16 अगस्त को बोर्ड की बैठक में निवेशकों से जुड़ा यह अहम फैसला किया गया है। पहले आइए जानते हैं इस स्टॉक का प्रदर्शन कैसा है? साथ ही रिकॉर्ड डेट से जुड़ा अपडेट भी जानेंगे। 

कुछ स्टॉक जिन्होंने इस साल अपने निवेशकों को निराश नहीं किया उसमें युग डेकाॅर लिमिटेड एक है। कंपनी ने पिछले एक महीने के दौरान अपने निवेशकों 75% का रिटर्न दिया है। इस दौरान शेयर की कीमत 32.50 रुपये से बढ़कर 57 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है। बीते 6 महीने में कंपनी के शेयर BSE में 90% छलांग लगा चुका है। वहीं, साल 2022 के अबतक के प्रदर्शन की बात करें तो युग डेकाॅर ने इस दौरान 120% का रिटर्न दिया है। 3 जनवरी 2022 से 16 अगस्त तक कंपनी के शेयर का भाव 25.90 रुपये से छलांग लगाते हुए 57 रुपये का लेवल पर पहुंच गया। 

यह भी पढ़ें: एक महीने में 25% तक का रिटर्न, इन तीन मल्टीबैगर शेयरों ने किया निवेशकों को मालामाल

कितना मिलेगा बोनस? 

स्टाॅक मार्केट को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया, ‘योग्य शेयरधारकों को 2 के बदले एक शेयर बोनस के रूप में दिया जाएगा। कंपनी की तरफ से जल्द ही रिकाॅर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया जाएगा।’ कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 63.55 रुपये है। जबकि न्यूनतम स्तर 22 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ग्लू का बिजनेस करती है। पिछले वित्त वर्ष कंपनी ने अच्छा रेवन्यू कलेक्ट किया है। इस कंपनी की स्थापना 2003 में गुजरात में की गई थी। 

स्टोरी क्रेडिटः लाइव मिंट 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

RELATED ARTICLES

Most Popular