ऐप पर पढ़ें
एयरोस्पेस और डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर रॉकेट से उड़ रहे हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 146.72 रुपये पर पहुंच गए हैं। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयर बुधवार को 133.39 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले एक महीने में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में करीब 121 पर्सेंट का उछाल आया है।
1 महीने में शेयरों में 121% का आया उछाल
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों में एक महीने में 121 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2023 को 66.60 रुपये पर थे। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर 16 नवंबर 2023 को 146.72 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 5 दिन में डिफेंस कंपनी के शेयर करीब 27 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 22.24 रुपये है।
यह भी पढ़ें- इस शेयर को खरीदने की मच गई लूट, ₹549 पर पहुंच गया भाव, निवेशक गदगद
छह महीने में शेयरों में 330% का उछाल
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 330 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 16 मई 2023 को 34.10 रुपये पर थे, जो कि 16 नवंबर को बढ़कर 146.72 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 380 पर्सेंट का उछाल आया है। साल की शुरुआत में 2 जनवरी 2023 को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर 30.58 रुपये पर थे, जो कि अब 146.72 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले एक साल में डिफेंस कंपनी के शेयरों में 527 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर एक साल पहले 16 नवंबर को 23.37 रुपये पर थे, जो कि अब 146.72 रुपये पर आ गए हैं
यह भी पढ़ें- 135 रुपये पर लिस्ट हुआ सस्ता IPO, निवेशकों को पहले दिन ही 62% का फायदा