ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) के शेयरों में आई तेजी से रेखा झुनझुनवाला को तगड़ा फायदा हुआ है। टाइटन के शेयरों में आई तेजी से एक महीने में ही रेखा झुनझुनवाला की दौलत 1380 करोड़ रुपये बढ़ गई है। झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयरों पर बड़ा दांव लगा रखा है। टाइटन के शेयर गुरुवार को 52 हफ्ते के नए हाई 3299.70 रुपये पर जा पहुंचे हैं। सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी को भी टाइटन के शेयरों में आए उछाल से अच्छा फायदा हुआ है।
एक महीने में ऐसे हुआ 1380 करोड़ रुपये का फायदा
एक महीने पहले 14 अगस्त 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में टाइटन के शेयर 3009.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 सितंबर 2023 को 3299.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, एक महीने में टाइटन के शेयरों में 290 रुपये की तेजी आई है। जून 2023 तिमाही तक के डेटा के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,75,95,970 शेयर या कंपनी में 5.36 पर्सेंट हिस्सेदारी है। टाइटन के शेयरों में एक महीने में आई 290 रुपये की तेजी से रेखा झुनझुनवाला को कुल 1380 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। यानी, एक महीने में उनकी दौलत 1380 करोड़ रुपये बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- गुजरात की कंपनी का आईपीओ 18 सितंबर से खुलेगा, प्राइस बैंड ₹70, चेक GMP
एलआईसी को भी एक महीने में 450 करोड़ का फायदा
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में आई तेजी से सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को भी तगड़ा फायदा हुआ है। जून 2023 तिमाही तक के डेटा के मुताबिक, एलआईसी के पास टाइटन के 1,56,86,771 शेयर या कंपनी में 1.77 पर्सेंट हिस्सेदारी है। एक महीने में टाइटन के शेयरों में 290 रुपये की तेजी आई है। इस हिसाब से एलआईसी की नेटवर्थ 454 करोड़ रुपये बढ़ गई है। पिछले 6 महीने में एलआईसी के शेयरों में करीब 40 पर्सेंट का उछाल आया है।
यह भी पढ़ें- 5200 करोड़ रुपये की जमीन बेच रही बॉम्बे डाइंग, 20% चढ़ गए शेयर
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।