HomeShare Marketएक महीने में खरीद डाले 50 करोड़ शेयर से ज्यादा शेयर, 7...

एक महीने में खरीद डाले 50 करोड़ शेयर से ज्यादा शेयर, 7 रुपये से 23 के पार पहुंचा शेयरों का भाव

ऐप पर पढ़ें

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयर लगातार चर्चा में हैं। पिछले कुछ महीनों में कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। म्यूचुअल फंड्स ने सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों पर जमकर दांव लगाया है। म्यूचुअल फंड्स ने पिछले महीने यानी अगस्त में सुजलॉन एनर्जी के 50 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे हैं। सुजलॉन एनर्जी में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी मासिक आधार पर 357 पर्सेंट बढ़ गई है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 23.31 रुपये पर बंद हुए हैं। 

म्यूचुअल फंड्स के पास अब सुजलॉन के 64 करोड़ से ज्यादा शेयर
म्यूचुअल फंड हाउसेज ने अगस्त में 50 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे हैं और उनके पास सुजलॉन के कुल 64.71 करोड़ शेयर हो गए हैं। म्यूचुअल फंड्स के पास जुलाई में सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के 14.09 करोड़ शेयर थे। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में यह बात ACE MF के डेटा के हवाले से कही गई है। अगस्त के आखिर तक 64 म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में सुजलॉन एनर्जी के शेयर थे और उनकी हिस्सेदारी की कंबाइंड मार्केट वैल्यू 1567 करोड़ रुपये है। 

यह भी पढ़ें- इस कंपनी को मिल रहे ऑर्डर पे ऑर्डर, शेयरों में तूफानी तेजी, ₹6 पर भाव

7 रुपये से 23 के पास पहुंचे सुजलॉन के शेयर
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर 28 मार्च 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 7.08 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर 14 सितंबर 2023 को बीएसई में 23.31 रुपये पर बंद हुए है। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 230 पर्सेंट का उछाल आया है। इस साल अब तक सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 118 पर्सेंट का उछाल आया है। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 27 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6.60 रुपये है।  
  
यह भी पढ़ें- इस शेयर पर विदेशी निवेशक फिदा, खरीद डाले 5.50 करोड़ शेयर, ₹4 का शेयर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular