HomeShare Marketएक महीने बाद फिर से खुलने जा रहा है रूस का शेयर...

एक महीने बाद फिर से खुलने जा रहा है रूस का शेयर बाजार, आंशिक तौर पर होगा कामकाज 

रूस के शेयर बाजार करीब एक माह बाद आंशिक रूप से फिर खुलने जा रहे हैं। यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से शेयर बाजार बंद हैं। रूसी शेयर बाजार बृहस्पतिवार को भारी अंकुशों के साथ खुलने जा रहे हैं। ये अंकुश भारी बिकवाली को रोकने के लिए लगाए हैं। 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच शेयर बाजार में जबर्दस्त बिकवाली देखने को मिली थी। 
     
हालांकि, कहा जा रहा है कि मॉस्को एक्सचेंज के खुलने का रूस के बाहर के निवेशकों पर काफी सीमित असर पड़ेगा। मॉर्निंगस्टार के निदेशक (वैश्विक ईटीएफ शोध) बेन जॉनसन ने कहा कि म्यूचुअल फंड या सेवानिवृत्ति खाते के जरिये अमेरिकी निवेशकों का रूस में औसत निवेश काफी कम है।

यह भी पढ़ेंः 31 मार्च तक निपटा लें ये काम, हाथ निकल गया मौका तो हो जाएगा भारी नुकसान!

RELATED ARTICLES

Most Popular