ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में लिस्टेड स्मॉल कैप कंपनी संदुर मैगनीज (Sandur Manganese) के शेयर में गुरुवार को 14% तक की तेजी आई। दरअसल, केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (CEC) द्वारा कंपनी के मैगनीज अयस्क उत्पादन को 2.86 लाख टन से बढ़ाकर 5.82 लाख टन करने की मंजूरी दी गई है। यही वजह है कि शेयर में बंपर उछाल आया है।
क्या है शेयर प्राइस: गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान बीएसई पर शेयर के भाव लगभग 14% चढ़कर 999 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 982.70 रुपये थी, जो एक दिन पहले के मुकाबले 104.75 रुपये या 11.93% की तेजी को दिखाता है। मार्केट कैप की बात करें तो 2,653.86 करोड़ रुपये है। 12 अप्रैल 2022 को शेयर की कीमत 1,700.13 रुपये पर पहुंच गई थी, जो 52 हफ्ते का उच्च्तम स्तर है।
क्या कहा कंपनी ने: संदुर मैगनीज ने कहा कि कर्नाटक सरकार की तकनीकी समिति की सिफारिशों और भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (ICFRE), पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) की रिपोर्ट की विस्तार से जांच करने के बाद मंजूरी दी गई है। अगले वित्तीय वर्ष से उत्पादन के बढ़े हुए स्तर पर परिचालन शुरू करने की योजना है।”
बता दें कि Sandur Manganese व्यवस्थित, सुरक्षित और वैज्ञानिक खनन में साढ़े छह दशक से अधिक के अनुभव के साथ सक्रिय है। यह कंपनी 1954 में स्थापित हुई थी। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय में कमी आई है। एक साल पहले की इसी अवधि के 498.45 करोड़ रुपये की आय के मुकाबले 20 प्रतिशत कम होकर 400.09 करोड़ रुपये हो गया है।