ऐप पर पढ़ें
किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड (KOEL) के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एक ब्लॉक डील की वजह से आया है। किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 391.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई है। किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों के वॉल्यूम में बुधवार को BSE में 50 गुना से ज्यादा का उछाल आया है।
कुलकर्णी फैमिली के हिस्सेदारी बेचने की खबर
किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों ने बुधवार को 5 साल से ज्यादा का हाई लेवल भी छुआ है। कंपनी के शेयर फरवरी 2018 के बाद हाइएस्ट लेवल पर रहे। कंपनी के शेयरों में ब्लॉक डील पहले सेशन में हुई है। ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, कुलकर्णी फैमिली ने शायद कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची है। वहीं, घरेलू इंश्योरेंस कंपनियों और म्यूचुअल फंड्स ने शेयर खरीदे हैं। किर्लोस्कर ऑयल, इंजन, फार्म इक्विपमेंट्स और जेनरेटर सेट्स बनाती है। कंपनी की इंटरनेशनल मार्केट्स में भी अच्छी मौजूदगी है। कंपनी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट के लिए डीजल इंजन भी बनाती है।
यह भी पढ़ें- 6 दिन में 2.2 लाख करोड़ रुपये का फायदा, दौड़ लगा रहे अडानी के शेयर
1 साल में शेयरों में 200% से ज्यादा का उछाल
31 दिसंबर 2022 तक के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स लिमिटेड (KOEL) में प्रमोटर एंड प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 59.42 पर्सेंट रही। किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयरों ने पिछले एक साल में करीब 201 पर्सेंट रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 9 मार्च 2022 को बीएसई में 130 रुपये के स्तर पर थे। किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स के शेयर 8 मार्च 2023 को बीएसई में 391.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 123.65 रुपये है।
यह भी पढ़ें- Adani ग्रुप की कंपनियों में लग सकता है और पैसा, NRI इनवेस्टर राजीव जैन ने दिए ये संकेत
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।