HomeShare Marketएक ब्लॉक डील और निवेशक धड़ाधड़ बेचने लगे शेयर, 12% लुढ़का भाव 

एक ब्लॉक डील और निवेशक धड़ाधड़ बेचने लगे शेयर, 12% लुढ़का भाव 

ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में किसी कंपनी के शेयरों में गिरावट या फिर तेजी के पीछे कोई ना कोई वजह होती है। गुरुवार को शेयर बाजार में समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International) के स्टॉक की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। बता दें, कंपनी में 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची और खरीदी गई है। इसी के बाद बड़ी संख्या में शेयर बेचने लगे। 

बुलेट ट्रेन के लिए स्टेशन बनाएगी कंपनी, शेयर खरीदने की मची होड़ 

गुरुवार को एनएसई में कंपनी के 4.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची और खरीदी गई। इसी बल्क डील के बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 11 बजे के करीब 12 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए थे। समवर्धन मदरसन इंटरनेशनल का शेयर बाजार में इंट्रा डे लो 66.05 रुपये के स्तर पर आ गया है। बता दें, अभी कंपनी के शेयरों के खरीदार और बिक्री का पता नहीं चल पाया है। 

1 शेयर पर 77 रुपये का डिविडेंड, 12 रुपये शेयर की कीमत, एक्स-डेट आज 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Sumitomo Wiring Systems लिमिटेड ने 230 मिलियन शेयर बेच दिए हैं। यानी कंपनी ने अपनी 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाई है। इस ब्लॉक डील के लिए कंपनी ने 69.90 रुपये प्रति शेयर दाम तय किया है। बता दें, शेयर बाजार मे कंपनी के स्टॉक का भाव 16.73 प्रतिशत तक लुढ़क गया है। स्टॉक मार्केट में कंपनी का 52 वीक हाई 97.53 रुपये प्रति शेयर और 61.80 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular