HomeShare Marketएक परिणाम ने बदली टाटा के इस शेयर की किस्मत, उड़ान भरने...

एक परिणाम ने बदली टाटा के इस शेयर की किस्मत, उड़ान भरने लगे हैं शेयर

ऐप पर पढ़ें

Tata group: शेयर बाजार (Share Bazar) में इस समय कंपनियों के तिमाही नतीजों की चर्चा है। निवेशक भविष्य की योजनाएं इन्हीं रिजल्ट्स (Results) के आधार पर बना रहे हैं। बुधवार को टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट (Trent LTD) ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया। कंपनी के नेट प्रॉफिट (Net Profit) में 46 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस परिणाम का असर आज कंपनियों के शेयरों में देखने को मिली है। ट्रेंट के शेयर गुरुवार को 6 प्रतिशत से अधिक चढ़ गए हैं। 

कंंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, विदेशी निवेशक ने खरीद डाले 45 शेयर, कीमत 10 रुपये से कम 

52 वीक हाई पर शेयर (Trent Ltd Share hit 52 week high)

तिमाही नतीजे आने के बाद गुरुवार को ट्रेंट के शेयर बीएसई में 1813.95 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। देखते ही देखने कंपनी के शेयर 1912 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। यह ट्रेंट का बीएसई में नया 52 वीक हाई है। बता दें, गुरुवार को दोपहर 2 बजे के करीब कंपनी के शेयर 6.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 1902.85 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। 

यह भी पढ़ेंः 274 रुपये से टूटकर 18 रुपये हुआ शेयर का भाव, घाटे के बोझ तले दबी कंपनी 

मजबूत तिमाही नजीते देख निवेशकों में खुशी लहर (Trent Ltd Q1 Results)

ट्रेंट की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 166.7 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 114.90 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। अप्रैल से जून 2023 के दौरान ट्रेंट का रेवन्यू 2628.40 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले साल की जून तिमाही की तुलना में 45.8 प्रतिशत अधिक है। बता दें, ट्रेंट का EBITDA भी 26 प्रतिशत (साल दर साल) बढ़ा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular