HomeShare Marketएक दिन में 6100 रुपये टूट गए जॉकी अंडरवियर बनाने वाली कंपनी...

एक दिन में 6100 रुपये टूट गए जॉकी अंडरवियर बनाने वाली कंपनी के शेयर, नतीजों के बाद तेज गिरावट

ऐप पर पढ़ें

जॉकी ब्रांड के तहत अंडरवियर बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार को तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर एक ही दिन में 6100 रुपये से ज्यादा टूट गए हैं। पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शेयर शुक्रवार को बीएसई में करीब 15 पर्सेंट की गिरावट के साथ 35015.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 41,139.50 रुपये पर बंद हुए हैं। पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों में यह तेज गिरावट मार्च 2023 तिमाही के नतीजों के बाद आई है। 

59% घटा कंपनी का मुनाफा, रेवेन्यू में भी गिरावट
जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में पेज इंडस्ट्रीज का प्रॉफिट 59 पर्सेंट घटकर 78 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में अमूल को 190 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, तिमाही आधार पर पेज इंडस्ट्रीज का प्रॉफिट 37 पर्सेंट घटा है। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी को 124 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2023 तिमाही में कंपनी के रेवेन्यू में भी 13 पर्सेंट की गिरावट आई है और यह 969 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1111 करोड़ रुपये था। 

यह भी पढ़ें- 60 रुपये का फायदा करवा सकता है यह IPO! पैसा लगाने का आखिरी दिन

60 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी दे रही कंपनी
पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए हर शेयर पर 60 रुपये के चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है। अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट की रिकॉर्ड डेट कंपनी ने 2 जून 2023 फिक्स की है। कंपनी 23 जून 2023 को या इससे पहले डिविडेंड का पेमेंट कर देगी। एंजेल वन में इक्विटी टेक्निकल और डेरिवेटिव्स एनालिस्ट राजेश भोसले का कहना है कि इनवेस्टर्स को फिलहाल इस शेयर से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें और कमजोरी देखने को मिल सकती है। पेज इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54262.30 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 34968.60 रुपये है।

यह भी पढ़ें- हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दे रही यह छोटी कंपनी, 106% चढ़ गया है शेयर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular