HomeShare Marketएक दिन में 300 करोड़ रुपये बढ़ी झुनझुनवाला की दौलत, चमका टाटा...

एक दिन में 300 करोड़ रुपये बढ़ी झुनझुनवाला की दौलत, चमका टाटा का यह शेयर

ऐप पर पढ़ें

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में शुक्रवार को आई तेजी से एक ही दिन में रेखा झुनझुनवाला की दौलत 300 करोड़ रुपये बढ़ गई है। टाइटन (Titan) के शेयर शुक्रवार को करीब ढाई पर्सेंट की तेजी के साथ 2734.95 रुपये पर बंद हुए हैं। टाइटन के शेयर गुरुवार को 2669.70 रुपये पर बंद हुए थे। यानी, एक ही दिन में टाइटन के शेयर 65.25 रुपये चढ़ गए हैं। रेखा झुनझुनवाला, दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं। रेखा झुनझुनवाला की टाइटन में बड़ी हिस्सेदारी है। 

1 दिन में ऐसे 300 करोड़ बढ़ी रेखा झुनझुनवाला की दौलत
टाइटन कंपनी की मार्च 2023 तिमाही के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,69,45,970 शेयर या 5.29 पर्सेंट हिस्सेदारी है। टाइटन के शेयर शुक्रवार को 65.25 रुपये चढ़े हैं। टाइटन के शेयरों में आई तेजी की वजह से रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ 3,051,488,050 रुपये बढ़ गई है। पिछले एक साल में टाइटन के शेयरों में करीब 24 पर्सेंट का उछाल आया है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर एक साल में 2207.60 रुपये से बढ़कर 2734.95 रुपये पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- 555 दिन की स्पेशल FD स्कीम, बैंक ने बढ़ाया मिलने वाला ब्याज

रेखा झुनझुनवाला ने खरीदे हैं टाइटन के और शेयर
मार्च 2023 तिमाही के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी के और शेयर खरीदे हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,58,95,970 शेयर या कंपनी में 5.17 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। वहीं, जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के  4,69,45,970 शेयर या 5.29 पर्सेंट हिस्सेदारी हो गई है। इसका मतलब है कि रेखा झुनझुनवाला ने मार्च 2023 तिमाही के दौरान टाइटन के 10.50 लाख शेयर और खरीदे हैं।   

यह भी पढ़ें- बंपर मुनाफा, फिर भी 9% गिरा इस बैंक का शेयर, डिविडेंड बांटने का ऐलान

3 साल में शेयरों में आया 230 पर्सेंट का उछाल
टाइटन के शेयरों ने पिछले 3 साल में 230 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को बीएसई में 833.10 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 5 मई 2023 को बीएसई में 2734.95 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2790 रुपये है। वहीं, टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1827.15 रुपये है।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular