HomeShare Marketएक दिन में 10% तक रिटर्न, आइस्क्रीम बनाने वाली कंपनी का शेयर...

एक दिन में 10% तक रिटर्न, आइस्क्रीम बनाने वाली कंपनी का शेयर बना रॉकेट

ऐप पर पढ़ें

बीते शुक्रवार को बिकवाली के माहौल में आइस्क्रीम बनाने वाली कंपनी- Vadilal Industries के शेयर में बंपर उछाल आया। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन Vadilal Industries का शेयर 4 फीसदी की तेजी के साथ 2581.30 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 2739.55 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जो 10 फीसदी तक की तेजी को दिखाता है। इस हिसाब से निवेशकों को 255 रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ है।

क्या है इस तेजी की वजह: Vadilal Industries के बोर्ड ने अपने प्रमोटर ग्रुप इकाई वाडीलाल इंटरनेशनल से “वाडीलाल” ब्रांड की खरीद को मंजूरी दी है। बोर्ड ने प्रमोटर ग्रुप को कंपनी की कुछ गैर-प्रमुख संपत्ति और व्यवसाय बेचने को भी मंजूरी दे दी।

बता दें कि “वाडीलाल” ब्रांड को कथित तौर पर 15 साल के समझौते के तहत 2012 में प्रमोटर इकाई वाडीलाल इंटरनेशनल द्वारा वाडीलाल इंडस्ट्रीज और इसकी वितरक कंपनी वाडीलाल एंटरप्राइजेज को लाइसेंस दिया गया था।

आठ दशक पुराने वाडीलाल इंडस्ट्रीज का स्वामित्व अहमदाबाद स्थित गांधी परिवार के पास है। प्रवर्तकों की कंपनी में कुल मिलाकर लगभग 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें से 39 प्रतिशत वाडीलाल इंटरनेशनल के पास है।

RELATED ARTICLES

Most Popular