Mishra Dhatu Nigam Ltd: मिश्रा धातु निगम (मिधानी) के शेयरों ने बुधवार के इंट्रा-डे ट्रेड में बीएसई पर 258.65 रुपये के नए हाई पर पहुंच गए। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 7 प्रतिशत तक बढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक डील के बाद आई है।
क्या है डील?
विमान विनिर्माता बोइंग इंडिया ने मंगलवार को कहा कि वह देश में विमान निर्माण के हिस्सों एवं कलपुर्जो में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के विकास के लिए सरकारी उपक्रम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानी) के साथ परस्पर सहयोग करेगी। मिधानी सार्वजनिक क्षेत्र का एक रक्षा उपक्रम है जो रक्षा एवं अन्य रणनीतिक क्षेत्रों के लिए विभिन्न उच्च मिश्र धातु, इस्पात घटकों व अन्य सामग्रियों का उत्पादन करता है।
यह भी पढ़े- 3 दिन से मुनाफा दे रहा अडानी का ये स्टॉक, डिफेंस कंपनी पर दांव, SC के फैसले का असर
कंपनी ने क्या कहा?
बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा कि स्वदेशी विशिष्ट वैमानिकी सामग्री और मिश्र धातुओं की उपलब्धता देश में एक आत्मनिर्भर वैमानिकी और रक्षा उद्योग बनाने के लिए महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि जरूरी वैमानिकी सामग्री की उपलब्धता बढ़ाना आपूर्ति श्रृंखला को सुरक्षित करने की दिशा में पहला कदम है और यह सरकार के आत्मनिर्भर भारत के नजरिये के अनुरूप है।
बोइंग इंडिया ने कहा, ‘‘सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयां भारत में बोइंग के आपूर्ति श्रृंखला केंद्रों का एक अहम हिस्सा हैं। मिधानी के साथ संभावित सहयोग बोइंग के आपूर्ति आधार को मजबूत करेगा और भारत से सामग्री जुटाने के विकल्प बढ़ाएगा।’’
एजेंसी इनपुट के साथ