HomeShare Marketएक डील और बुलेट की रफ्तार से भागे लॉजिस्टिक्स कंपनी के शेयर,...

एक डील और बुलेट की रफ्तार से भागे लॉजिस्टिक्स कंपनी के शेयर, ₹25 से ₹250 के पार पहुंचा भाव

ऐप पर पढ़ें

स्मॉल-कैप कंपनी एवीजी लॉजिस्टिक्स (AVG Logistics) के शेयरों ने पिछले 1 साल में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। यह मल्टीबैगर स्टॉक साल-दर-साल बेसिस पर 118 रुपये से बढ़कर 262 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। यानी कि इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 125 पर्सेंट का मुनाफा दिया है। कुछ फंड हाउस के अनुसार, इस स्मॉल-कैप स्टॉक में अभी तेजी जारी रह सकती है। कंपनी के शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 5.48 पर्सेंट की तेजी के साथ 263.55 रुपये पर बंद हुए।

क्या है डील
बता दें कि मुंबई स्थित घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) ब्लू लोटस कैपियल ने 246 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 4.67 करोड़ रुपये के 1,90,000 एवीजी लॉजिस्टिक्स शेयर खरीदे हैं। इसी तरह एक अन्य डीआईआई इंडिया इमर्जिंग जाइंट्स फंड ने 246 प्रति शेयर के हिसाब से 2,21,40,000 रुपये के 90,000 एवीजी लॉजिस्टिक्स शेयर खरीदे। दोनों घरेलू DII निवेशकों ने NSE बल्क डील के जरिए इन शेयरों को खरीदा।

कुछ ऐसा रहा है शेयरों का हाल
पिछले 1 महीने में एवीजी लॉजिस्टिक्स के शेयरों की कीमत लगभग 249.50 रुपये से बढ़कर 262..25 रुपये प्रति शेयर हो गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 160 रुपये से बढ़कर 260 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि YTd बेसिस पर यह स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक 118 रुपये से 262 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक बढ़ गया है। इस दौरान शेयरों में करीब 125 पर्सेंट की वृद्धि हुई है।

3 साल में दिया करीब 1,000 पर्सेंट रिटर्न 
दूसरी ओर पिछले 1 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक करीब 185 पर्सेंट चढ़ा है। कोविड बाद के रिबाउंड में यह स्मॉल-कैप स्टॉक लगभग 25 रुपये से बढ़कर 262 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को लगभग 950 पर्सेंट का मुनाफा दिया है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular