ऐप पर पढ़ें
बर्गर किंग (Burger King) चलाने वाली कंपनी रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के शेयरों में गुरुवार को तगड़ा उछाल आया है। रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के शेयर गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 128.45 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के शेयर 14 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 122.40 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक खबर की वजह से आई है।
हिस्सेदारी बेचने के लिए चल रही बात
दरअसल, रॉयटर्स की रिपोर्ट में सीएनबीसी आवाज के हवाले से कहा है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म ईवरस्टोन कैपिटल रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया में अपनी करीब 41 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने के लिए बात कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंगापुर हेडक्वॉर्टर वाली ईवनस्टोन कैपिटल हिस्सेदारी बेचने के लिए जुबिलैंट फूडवर्क्स, पीई फर्म एडवेंट इंटरनेशनल के कंसोर्शियम और जनरल एटलांटिक से बातचीत कर रही है।
यह भी पढ़ें- ₹1976 का शेयर टूटकर ₹133 पर आया, 12 महीने में निवेशक कंगाल, हुआ घाटा
इतनी है हिस्सेदारी की वैल्यू
ईवरस्टोन कैपिटल की QSR एशिया के जरिए रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया में 40.9 पर्सेंट हिस्सेदारी है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा 31 मार्च 2023 तक का है। इस हिस्सेदारी की वैल्यू 21.68 अरब रुपये है। रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के शेयर गुरुवार को अपने 5 महीने के हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 137.75 रुपये है। वहीं, रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 83.71 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6053.35 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- मल्टीबैगर कंपनी देने जा रही 2 बोनस शेयर, शेयर बांटने की भी तैयारी
बढ़ गया है कंपनी का घाटा
जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस बढ़कर 73.37 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट लॉस 67.07 करोड़ रुपये था। वहीं, मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू करीब 29 पर्सेंट बढ़कर 514 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने पिछले एक साल में कई नए रेस्टोरेंट्स खोले हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।