ऐप पर पढ़ें
आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी Tanla प्लेटफॉर्म्स के शेयर में गुरुवार को 10% तक की तेजी रही। बीएसई इंडेक्स पर Tanla प्लेटफॉर्म्स का शेयर 664.45 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली की वजह से शेयर 650 रुपये के स्तर पर ट्रेडिंग करने लगा। कंपनी का मार्केट कैपिटल 8,750 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में यह शेयर 61% टूट चुका है। इस दौरान यह शेयर 1692 रुपये से गिरकर 650 रुपये पर पहुंच गया है।
तेजी की वजह
दरअसल, बार्सिलोना, स्पेन में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) का आयोजन होने वाला है। 27 फरवरी 2023 को इस प्रोग्राम में Tanla प्लेटफॉर्म्स को Wisely ATP लॉन्च करना है, जो एंटी-फिशिंग टेक्नोलॉजी है। नागरिक, भरोसेमंद ब्रांडों और डिजिटल इकोनॉमी की सिक्योरिटी के लिए Wisely ATP अपनी तरह का पहला एंटी-फिशिंग प्लेटफॉर्म है।
₹3800 तक अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर भाव बड़ी बात नहीं, पूर्व CEA ने बताई वजह
कंपनी के मुताबिक, भारत में एसएमएस फिशिंग स्कैम साइबर क्राइम का सबसे अहम जरिया है। भारत में हर साल 120 मिलियन से अधिक केस दर्ज किए गए, जिससे लगभग 16 बिलियन डॉलर (लगभग 1,30,000 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ। दिसंबर तिमाही में Tanla प्लेटफॉर्म्स का नेट प्रॉफिट 26.3% घटकर 116.51 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, परिचालन से राजस्व में 1.7% की गिरावट आई है और 869.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।