HomeShare Marketएक के बाद एक 6 इस्तीफे, कंपनी के शेयर धड़ाम, 87% टूट गया...

एक के बाद एक 6 इस्तीफे, कंपनी के शेयर धड़ाम, 87% टूट गया शेयर, ₹143 पर आ गया भाव

ऐप पर पढ़ें

Nkyaa Share: कॉस्मेटिक्स-टू-फैशन रिटेलर नायका में  मैनेजमेंट लेवल पर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कंपनी में एक के बाद एक बड़े इस्तीफे की खबर सामने आ रही है। इस साल अप्रैल से लेकर अब तक करीबन 6 सीनियर अधिकारियों ने अपने पोस्ट से रिजाइन कर दिया है। कंपनी ने 2 अगस्त को एक बयान में कहा, अप्रैल से छह वरिष्ठ अधिकारियों ने नायका छोड़ दिया है। कंपनी की मुख्य मार्केटिंग अधिकारी, शालिनी राघवन ने भी इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि इससे पहले  नाइका सुपरस्टोर के सीईओ विकास गुप्ता, मुख्य व्यवसाय अधिकारी गोपाल अस्थाना और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी, मनोज गांधी समेत  पांच वरिष्ठ अधिकारियों ने  कंपनी को छोड़ने का ऐलान किया था। इस बीच, नायका के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। आज गुरुवार को कंपनी के शेयर 2% तक टूटकर 143.40 रुपये पर पहुंच गए थे।

कंपनी ने क्या कहा
नायका ने एक बयान में कहा, ” स्ट्रैटेजिक  पुनर्निर्माण करना,  लागत युक्तिकरण और व्यवसाय की बढ़ती जटिलता को ध्यान में रखते हुए नेतृत्व की भूमिकाएं बढ़ाई जा रही हैं।” हालांकि,  यह नहीं बताया गया कि अधिकारी क्यों लगातार  रिजाइन दे रहे हैं। बता दें कि नायका अपनी वेबसाइट और स्टोर्स पर ब्यूटि  प्रोडक्ट्स  बेचती  है।  कंपनी  का  कम्पिटिशन इन दिनों  टाटा समूह और रिलायंस के साथ चल रहा है। 

लिस्टिंग के दिन ही शेयर बेचने की मच गई होड़, पहले ही दिन निवेशकों के डूबे पैसे, ₹32 पर आया शेयर 

2021 में आया था IPO
बता दें कि शेयर वर्तमान में अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 246.16 रुपये से 41% से अधिक की गिरावट पर कारोबार कर रहा है। नायका की नवंबर 2021 में शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। इसका इश्यू प्राइस 1125 रुपये रखा था। इसकी लिस्टिंग 2000 रुपये के पार हुई थी। कहने का मतलब है कि लिस्टिंग पर ही इसमें निवेशकों का पैसा डबल हो गया  था। वर्तमान में यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 87 पर्सेट नीचे कारोबार कर रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular