ऐप पर पढ़ें
IPO: अगर आप भी उन निवेशकों में शामिल हैं जो लम्बे समय से किसी कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाना चाह रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। एसएमई कंपनी ResGen का आईपीओ इस महीने के आखिरी यानी 28 फरवरी को ओपन हो रहा है। निवेशक इस कंपनी के आईपीओ को 2 मार्च 2023 तक सब्सक्राइब कर पाएंगे। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में होगी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस एसएमई कंपनी के विषय में –
यह भी पढ़ेंः ये 5 कंपनियां देने जा रही हैं डिविडेंड, एक्स-डिविडेंड डेट आज
ResGen ने अपने आईपीओ का 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों का प्राइस बैंड 45 से 47 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इस इश्यू का साइज 28.20 करोड़ रुपये का है। एक निवेशक को कम से कम 3000 शेयरों को सब्सक्राइब करना होगा। क्योंकि कंपनी ने आईपीओ के लिए लॉट साइज 3000 शेयरों का तय किया है। बता दें, कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 8 मार्च 2023 और लिस्टिंग 13 मार्च 2023 को होगी।
क्या करती है कंपनी?
कंपनी पायरोलिसिस ऑयल को मैन्युफैक्चर्ड करती है। जोकि बेकरा प्लास्टिक से बने फर्नेस ऑयल का विकल्प है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड की मदद से अपने बिजनेस को और बढ़ाना चाहती है। बता दें, कंपनी पूरा फोकस इकोफ्रेंडली प्रोडक्ट्स पर ही है।
कौन हैं कंपनी के प्रमोटर्स?
कंपनी के प्रमोटर्स करन अतुल बोरा और कुनाल अतुल बोरा हैं। आईपीओ का ड्राफ्ट तैयार होने तक कंपनी 90.24 प्रतिशत हिस्सेदारी इनके पास ही थी। इन दोनों प्रमोटर्स के पास मिलाकर 1,35,14,060 शेयरों का मालिकाना हक है।