ऐप पर पढ़ें
एडुटेक सेक्टर में छंटनी का दौर जारी है। बायजू, अनएकेडमी और वेदांतु जैसी कंपनियों के बाद अब स्टार्टअप Teachmint ने भी छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी अपने 70 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। बता दें कि करीब पांच महीने पहले 45 कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया था। कहने का मतलब है कि कंपनी ने छह महीने के भीतर 110 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक Teachmint के सह-संस्थापक और सीईओ मिहिर गुप्ता ने 4 मई को टाउन हॉल मीटिंग के दौरान छंटनी पर चर्चा की। गुप्ता ने जोर देकर कहा कि यह छंटनी प्रदर्शन-आधारित नहीं है, बल्कि कंपनी के भीतर अनावश्यक भूमिकाओं के कारण है।
हालांकि Teachmint ने आधिकारिक तौर पर प्रभावित कर्मचारियों की संख्या का खुलासा नहीं किया है। बता दें कि बीते कुछ महीनों में बायजूस, अनएकेडमी और वेदांतु सहित भारत में लगभग 100 स्टार्टअप्स द्वारा 25000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की गई है।
कंपनी के बारे में: बता दें कि लाइटस्पीड समर्थित Teachmint की स्थापना 2020 में मिहिर गुप्ता, पायोज जैन, दिव्यांश बड़ोदिया और अंशुमन कुमार ने की थी। यह एक मोबाइल-फर्स्ट, वीडियो-फर्स्ट एजुकेशन प्लेटफॉर्म है। इसे क्लासेज को डिजिटाइज करने के लिए डिजाइन किया गया है। स्टार्टअप ने कुछ वैश्विक उद्यम पूंजी फर्मों से 118 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की कमाई 80 लाख रुपये थी और कंपनी को उसी वित्तीय वर्ष में 131.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।