ऐप पर पढ़ें
स्टॉक मार्केट में एक पॉजिटिव खबर की वजह से शेयर में तूफानी तेजी आ जाती है। ऐसी ही एक पॉजिटिव खबर बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज (Balu forge share price) को लेकर आई और यह शेयर रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ गया। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयरों में 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही।
क्या है पॉजिटिव खबर
दरअसल, बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज को मिडिल-ईस्ट के एक ट्रैक्टर निर्माता से पावरट्रेन सब-असेंबली की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। हालांकि, जिस कंपनी से ऑर्डर मिला है, उसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है। कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों के तहत, बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज, पावरट्रेन सब-असेंबली की एक सीरीज की आपूर्ति करेगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इनका इस्तेमाल अलग-अलग तरह के ट्रैक्टरों को चलाने वाले इंजनों के प्रोडक्शन में किया जाएगा।
₹13 के शेयर में 11% की तेजी, मुकेश अंबानी ने खरीदी है कंपनी, अब बढ़ रहा दबदबा
क्या रहा शेयर का हाल
बालू फोर्ज के शेयरों में बुधवार को 11 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही और यह 99.85 रुपये पर पहुंच गया। मंगलवार को शेयर 89.68 रुपये पर बंद हुआ था। अगर 52 हफ्ते के लो की बात करें तो 52 रुपया है, जो 26 अगस्त 2022 को था। वहीं, इस शेयर ने 7 अप्रैल 2022 को 126.45 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर भाव 52 हफ्ते के हाई स्तर था। पिछले छह महीनों में स्टॉक 25 फीसदी बढ़ा है और पिछले एक महीने में करीब 15 फीसदी उछला है।
1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा दिन, DA Hike पर आज होगा फैसला, इतनी बढ़ेगी सैलरी
बता दें कि बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज भारत से बाहर स्थित एक फोर्जिंग और मशीनिंग कंपनी है। दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही में बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 37.95% बढ़कर 11.45 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में यह 8.30 करोड़ रुपये था।