HomeShare Marketएक-एक रुपये के खर्च पर नजर रखेगा डैशबोर्ड

एक-एक रुपये के खर्च पर नजर रखेगा डैशबोर्ड

केंद्रीय वित्त और कंपनी मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को नई दिल्ली में वित्त मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव समारोहों के प्रतिष्ठित सप्ताह कार्यक्रमों के दौरान सिंगल नोडल एजेंसी यानी एसएनए डैशबोर्ड लांच किया। डैशबोर्ड में मंत्रालयों द्वारा विभिन्न राज्यों को की गई दी गई रकम और राज्यों की तरफ से रिलीज रकम समेत तमाम जरूरी चीजें दिखती रहेंगी।

एसएनए डैशबोर्ड एक प्रमुख सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सुधार का हिस्सा है जिसे 2021 में केंद्र प्रायोजित योजनाओं यानि सीएसएस के लिए फंड जारी करने, संवितरित करने तथा निगरानी करने के तरीके के संबंध में शुरू किया गया था। इसे अब एसएनए मॉडल के रूप में जाना जाता है। साथ ही इसके लिए प्रत्येक राज्य को प्रत्येक योजना के लिए एक एसएनए की पहचान करने की जरूरत होती है।

Petrol Diesel Price Today: राहत भरे 17 दिन: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, चेक करें अपने शहर का भाव

इसके अलावा किसी खास स्कीम में उस राज्य के लिए सभी फंड इस बैंक खाते में जमा किए जाएंगे तथा सभी व्यय इस खाते से जुड़ी सभी अन्य कार्यान्वयनकारी एजेंसियों द्वारा किए जाएंगे। एसएनए मॉडल यह सुनिश्चित करता है कि केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए राज्यों को फंडों का आवंटन समयबद्ध तरीके से किया जाए। इस मॉडल के प्रभावी कार्यान्वयन से अधिक दक्षता प्राप्त हुई है।

संबंधित खबरें

बाजार को झटकों से बचा रहे छोटे निवेशक’

शेयर बाजार में जारी अस्थिरता के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली से लगने वाले झटकों से संभालने का काम खुदरा निवेशक कर रहे हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान खुदरा निवेशकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। खुदरा निवेशक इतने बड़े पैमाने पर आ गए हैं कि वह झटकों से संभालने का काम कर रहे हैं और एफपीआई चले गए, तो हमारे बाजारों को बहुत अधिक उतार-चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular