HomeShare Marketएक इस्तीफा और कंपनी में हड़कंप, शेयर बेचने की लगी होड़, 56...

एक इस्तीफा और कंपनी में हड़कंप, शेयर बेचने की लगी होड़, 56 रुपये पर आया भाव

ऐप पर पढ़ें

रियल एस्टेट की कंपनी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड (Indiabulls Real Estate Ltd) के मैनेजमेंट में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक मेहुल जॉनसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की घोषणा के बाद बीएसई पर मंगलवार के इंट्रा-डे ट्रेड में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के शेयर 7 प्रतिशत गिरकर 56.70 रुपये पर आ गए। कंपनी का मार्केट कैप 3,109.22 करोड़ रुपया है। 14 फरवरी 2023 को यह शेयर 50.80 रुपये के लो तक गया था। यह शेयर भाव का 52 हफ्ते का निचला स्तर है।

इस्तीफे की वजह क्या है
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड ने बताया कि मेहुल जॉनसन ने निजी कारणों से सोमवार को प्रबंध निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, बोर्ड के अनुरोध पर वह 31 मार्च, 2023 तक कंपनी के गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक बने रहेंगे। इस बीच, कंपनी के बोर्ड ने कार्यकारी निदेशक के तौर पर सचिन चितरंजन शाह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति 5 साल की अवधि के लिए हुई है। 

₹25 पर जाएगा यह शेयर, 6 महीने में 105% चढ़ गया स्टॉक, क्या आप खरीदना चाहेंगे

इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लिमिटेड को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 236.77 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले की अवधि में इसका शुद्ध घाटा 87.04 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी ने सितंबर तिमाही में 56.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। वहीं, दिसंबर तिमाही में कुल आय पिछले वर्ष की इसी अवधि में 355.59 करोड़ रुपये से गिरकर 148.47 करोड़ रुपये हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular