HomeShare Marketएक्सिस बैंक को 4100 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, 1 महीने...

एक्सिस बैंक को 4100 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा, 1 महीने में 14% चढ़ गए शेयर

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक एक्सिस बैंक (Axis Bank) को जून 2022 तिमाही में 4125 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर एक्सिस बैंक के स्टैंडअलोन प्रॉफिट में 91 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई है। एक साल पहले की समान अवधि में एक्सिस बैंक को 2160 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। पिछले एक महीने में एक्सिस बैंक के शेयरों में 14 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। 27 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में एक्सिस बैंक के शेयर 637 रुपये के स्तर पर थे। 25 जुलाई 2022 को बीएसई में बैंक के शेयर 728.20 रुपये पर बंद हुए हैं।    

21% बढ़ गई एक्सिस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम
सालाना आधार पर एक्सिस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 21 पर्सेंट बढ़कर 9384 करोड़ रुपये रही है। जो कि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 7760 करोड़ रुपये थी। एक्सिस बैंक ने बीएसई फाइलिंग में बताया है कि बैंक का कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 17 पर्सेंट बढ़ा है। वहीं, तिमाही आधार पर इसमें 5 पर्सेंट का उछाल आया है। जून 2022 तिमाही में फी इनकम सालाना आधार पर 34 पर्सेंट बढ़कर 3576 करोड़ रुपये रही है। वहीं, बैंक की रिटेल फीस सालाना आधार पर 43 पर्सेंट बढ़ी है।  

यह भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर, पहली तिमाही में खूब हुआ फायदा; शेयरों ने भी दिया है तगड़ा रिटर्न 

बैंक ने जून तिमाही में जारी किए 9.9 लाख क्रेडिट कार्ड
एक्सिस बैंक ने बताया है कि उसने जून 2022 तिमाही में 9.9 लाख क्रेडिट कार्ड्स इश्यू किए हैं। वहीं, जून तिमाही में सालाना आधार पर क्रेडिट कार्ड स्पेंड्स में 96 फीसदी का उछाल आया है। एक्सिस बैंक ने बताया है कि जून 2022 तिमाही के दौरान उसने 777 करोड़ रुपये के स्पेसिफिक लोन लॉस प्रोविजंस किए हैं। मार्च 2022 तिमाही में यह 602 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में ग्रॉस एनपीए रेशियो 2.76 पर्सेंट रहा, जो कि मार्च 2022 तिमाही में 2.82 पर्सेंट था। वहीं, अप्रैल-जून 2022 तिमाही में क्रेडिट कास्ट सालाना आधार पर 129 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 0.41 पर्सेंट रही। 

यह भी पढ़ें- बिखर गया Zomato का शेयर, रिकॉर्ड हाई से 72% गिरा स्टॉक, ₹40 के नीचे जाएगा भाव! एक्सपर्ट की चेतावनी

RELATED ARTICLES

Most Popular