HomeShare Marketई-कॉमर्स कंपनी Meesho में बढ़ा संकट, 251 कर्मचारियों की होगी छंटनी

ई-कॉमर्स कंपनी Meesho में बढ़ा संकट, 251 कर्मचारियों की होगी छंटनी

ऐप पर पढ़ें

ई-कॉमर्स कंपनी Meesho ने लागत में कटौती और मुनाफा हासिल करने के लिए 251 कर्मचारियों की छंटनी की है। Meesho के संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इस फैसले के बारे में बताया। वहीं, सभी प्रभावित कर्मचारियों को नोटिस अवधि के साथ ही एक महीने का अतिरिक्त भुगतान मिलेगा।

ईसॉप्स का मिलेगा फायदा: इसके अलावा Meesho के कर्मचारियों को ईसॉप्स का लाभ भी दिया जाएगा। बता दें कि ईसॉप्स के तहत कंपनियां अपने कर्मचारियों को कुछ शेयर देती हैं। विदित आत्रे ने ईमेल में कहा- हम Meesho के कर्मचारियों की संख्या में 15 प्रतिशत की कमी कर रहे हैं, जिससे 251 कर्मचारी प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 2020 से 2022 तक 10 गुना वृद्धि की, हालांकि बीते दिनों चुनौतियां तेजी से बढ़ी हैं। कंपनी लागत को काबू में रखने पर खासतौर से जोर दे रही है।

बता दें कि कर्मचारियों की संख्या में कमी के साथ-साथ कंपनी ने अपने क्लाउड खर्च को भी 50 प्रतिशत तक कम कर दिया है। पिछले साल दिसंबर में Meesho ने अपने मासिक कैश बर्न को 90% घटाकर लगभग 4 मिलियन डॉलर कर दिया था।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट: जेफरीज के विश्लेषकों के मुताबिक Meesho के पास लगभग 400 मिलियन डॉलर का कैश बफर है। जेफरीज के विश्लेषकों ने कहा कि यह भारत का अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसकी ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (जीएमवी) लगभग 4.5 बिलियन डॉलर है और मार्केट में करीब 7% हिस्सेदारी है। यह वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे दिग्गज को टक्कर दे रही है। कंपनी ने अब तक $1 बिलियन से अधिक की रकम जुटाई है और इसकी कीमत $4.9 बिलियन है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular