ऐप पर पढ़ें
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक के रूप में ईशा अंबानी, अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय रिजर्व बैंक ने कंपनी को एक लेटर में कहा है- अगर कंपनी 6 महीने की समय सीमा के भीतर प्रस्ताव को प्रभावी करने में विफल रहती है तो उसे फिर से आवेदन करना होगा। हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने डी-मर्जर के जरिए अपने फाइनेंशियल कारोबार को अलग किया है। यह नया कारोबार- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का है। इस कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग अगस्त महीने में हुई थी। इस कंपनी के शेयर 225 रुपये के स्तर पर हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी शामिल: आपको बता दें कि ईशा अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में भी शामिल किया गया है। हाल ही में कंपनी के शेयरधारकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल में आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
ईशा अंबानी के बारे में: मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी से ग्रेजुएट हैं। वहीं, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की। वह रिलायंस रिटेल में कार्यकारी नेतृत्व टीम का हिस्सा हैं। उन्हें 2016 में भारत में Jio का कॉन्सेप्ट तैयार करने और लॉन्च करने के लिए भी श्रेय दिया जाता है। वह नीता अंबानी की रिलायंस फाउंडेशन के काम से भी जुड़ी हुई हैं।
अंशुमान ठाकुर की बात करें तो इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने अहमदाबाद के IIM से एमबीए की पढ़ाई की है। 24 वर्षों के अनुभव के साथ अंशुमान ठाकुर के पास कॉर्पोरेट रणनीति और निवेश बैंकिंग का अनुभव है और उन्होंने अलग-अलग उद्योगों में काम किया है। वह 2014 में रिलायंस समूह में शामिल हुए। इससे पहले, उन्होंने मॉर्गन स्टेनली, आर्थर एंडरसन और अर्न्स्ट एंड यंग के साथ काम किया था।
हितेश कौन है: हितेश सेठिया एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र हैं। वह यूरोप, एशिया (भारत और ग्रेटर चीन) और उत्तरी अमेरिका में 2 दशकों से अधिक के अनुभव के साथ एक वित्तीय सेवा कार्यकारी रहे हैं। उन्होंने अपने करियर का ज्यादा समय ICICI बैंक में बिताया है। उन्होंने ICICI बैंक कनाडा, ICICI बैंक जर्मनी, यूके और हांगकांग में ICICI बैंक के संचालन के साथ भी काम किया।