ऐप पर पढ़ें
आईटी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयरों की कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। गुरुवार की सुबह कंपनी के शेयर बीएसई में 5 प्रतिशत की उछाल के साथ 809 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। सोनाटा सॉफ्टवेयर के पोजीशनल निवेशकों के लिए 2023 अभी तक काफी शानदार रहा है। इस साल कंपनी के शेयरों में अबतक 44 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स 3.4 प्रतिशत तक लुढ़क गया है।
मुकेश अंबानी की नजर हेल्थ सेक्टर पर, उठाने जा रहे हैं बड़ा कदम
दिसंबर तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद से ही इस सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों को अधिक खारीदार मिलने लगे। कंपनी का रेवन्यू अक्टूबर से दिसंबर तक के दौरान 4.3 प्रतिशत (साल दर साल) बढ़ गया। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 489.60 करोड़ रुपये का रेवन्यू मिला था। बता दें, तीसरी तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद से कंपनी के शेयरों में 27 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है।
कंपनी को कहां से कितनी कमाई होती है?
सोनाटा को आईटी सर्विसेज से 30 प्रतिशत की कमाई होती है। जबकि प्रोडक्ट लाइसेंस और डेप्लोप्यमेंट से 70 प्रतिशत की कमाई होती है। तीसरे क्वार्टर में कंपनी का आईटी सर्विस Ebitda बेसिस प्वाइंट घट गया। वहीं, दूसरी तरफ इस दौरान मार्केटिंग में कंपनी ने पैसा ज्याजा खर्च किया है। इन सबके बीच कंपनी का टैक्स भुगतान के बाद प्रॉफिट 20 प्रतिशत बढ़ गया है।