Electronics Mart India IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग सोमवार को हो गई और आज मंगलवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 10% चढ़कर 52 वीक हाई 92.95 रुपये पर पहुंच गए। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर सोमवार को एनएसई पर 90 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग हुई थी। यह अपने इश्यू प्राइस 59 रुपये से 52.5 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ था। बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
हर शेयर पर 33.95 रुपये का मुनाफा
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ जिन्हें अलाॅट हुए होंगे उन्हें आज की तारीख में हर शेयर पर 33.95 रुपये का मुनाफा हुआ है। इससे पहले सोमवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 84.45 रुपये पर बंद हुए थे। आज 85.90 रुपये पर ओपन हुआ। इंट्रा डे ट्रेड में यह 92.85 रुपये तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- IPO ने किया कमाल: 10 महीने में ही पैसे लगाने वाले हुए मालामाल, 585 रुपये से बढ़कर ₹1400 पर पहुंचा भाव
कंपनी का कारोबार
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड (EMIL) की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर के साथ मालिकाना तौर में की थी। बता दें, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के देश के 36 शहरों में 112 स्टोर्स हैं। कंपनी, आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग अपने पूंजीगत व्यय के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और लोन का भुगतान करने के लिए करेगी।