HomeShare Marketइस IPO पर लगा 71 गुना से ज्यादा दांव, पहले ही दिन...

इस IPO पर लगा 71 गुना से ज्यादा दांव, पहले ही दिन हो सकता है 125 रुपये का फायदा

ऐप पर पढ़ें

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज और सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी साएंट डीएलएम के आईपीओ को छप्परफाड़ रिस्पॉन्स मिला है। साएंट डीएलएम (Cyient DLM) का आईपीओ टोटल 71.35 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आईपीओ की जबरदस्त डिमांड के बाद अब सबकी नजरें शेयर अलॉटमेंट पर टिकी हुई हैं। ग्रे मार्केट में भी साएंट डीएलएम के शेयर तगड़े प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। 

125 रुपये पहुंच गया ग्रे मार्केट प्रीमियम
साएंट डीएलएम(Cyient DLM) के शेयर ग्रे मार्केट में 125 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। साएंट डीएलएम के आईपीओ का प्राइस बैंड 250-265 रुपये है। अगर कंपनी के शेयर 265 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 125 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो साएंट डीएलएम के शेयर 390 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, लिस्टिंग वाले दिन ही इनवेस्टर्स को 47 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा हो सकता है। 

यह भी पढ़ें- 1 पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक

52 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है IPO
साएंट डीएलएम के आईपीओ (Cyient DLM IPO) का रिटेल कोटा 52.17 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 47.75 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 95.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 5 जुलाई 2023 को फाइनल होगा। वहीं, साएंट डीएलएम के शेयर 10 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों एक्सचेंज में लिस्ट होंगे।  

यह भी पढ़ें- ₹170 पर जाएगा यह शेयर, कंपनी ने दी अहम जानकारी, एक्सपर्ट बोले- खरीदो

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular