HomeShare Marketइस IPO पर लगाया है दांव? निवेशक कंगाल होंगे या मालामाल, GMP...

इस IPO पर लगाया है दांव? निवेशक कंगाल होंगे या मालामाल, GMP से मिले संकेत

ऐप पर पढ़ें

Shelter Pharma IPO: शेल्टर फार्मा आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को अब लिस्टिंग का इंतजार है। बीते 10 अगस्त को ओपन होने वाला यह आईपीओ 14 अगस्त को बंद हो गया है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

क्या है आईपीओ की डिटेल: शेल्टर फार्मा आईपीओ का प्राइस बैंड ₹42 प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है। वहीं, आईपीओ की लिस्टिंग बुधवार, 23 अगस्त को बीएसई एसएमई पर होगी। आईपीओ में ₹10 के फेस वैल्यू के 3,816,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं, जो कुल मिलाकर ₹16.03 करोड़ तक हैं।

बता दें कि गुजरात स्थित कंपनी शेल्टर फार्मा, एसएमई आईपीओ है। कंपनी हर्बल दवाएं बनाती है जो पशु चिकित्सा, मुर्गीपालन और मानव स्वास्थ्य देखभाल को कवर करती है। शेल्टर फार्मा की उत्पाद सूची में नींबू पानी शेरोलैक्स, जौ का पानी आदि शामिल हैं। इस आईपीओ का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है और ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड प्रमुख प्रबंधक है।

कब है अलॉटमेंट: शेल्टर फार्मा लिमिटेड का आईपीओ शेयर अलॉटमेंट शुक्रवार, 18 अगस्त को होगा। जिन लोगों को शेयर आवंटित किए गए हैं वे मंगलवार, 22 अगस्त को उनके डीमैट खातों में मिल जाएंगे। जिन लोगों को शेयर नहीं मिले उनके लिए रिफंड की प्रक्रिया सोमवार 21 अगस्त से शुरू होगी।

ग्रे मार्केट में शेल्टर फार्मा आईपीओ का प्रीमियम 1 रुपये है। शेल्टर फार्मा आईपीओ के शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में ₹1 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। आईपीओ शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹43 प्रति शेयर है, जो शेल्टर फार्मा के इश्यू प्राइस ₹42 से 2.38% अधिक है।

RELATED ARTICLES

Most Popular