HomeShare Marketइस IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों को दिवाली से पहले लग...

इस IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों को दिवाली से पहले लग सकता है बड़ा झटका, ग्रे मार्केट में कंपनी का बुरा हाल 

ट्रेक्सन आईपीओ (Tracxn Technologies IPO) को दो गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी का आईपीओ तीन दिन के लिए ओपन था। एनएसई के डाटा के अनुसार इस दौरान 2.12 करोड़ शेयरों के लिए 4.27 करोड़ बोलियां प्राप्त हुई थी। बता दें, इस कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट हो गया है। और निवेशकों के लिए ग्रे मार्केट से बहुत निराश करने वाली खबर आ रही है। 

ग्रे मार्केट में बुरा हाल 

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट के अनुसार कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 3 रुपये के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर यही ट्रेंड बरकरार रहा तो कंपनी की शेयर बाजार में कमजोर लिस्टिंग हो सकती है। ऐसे में दिवाली से पहले निवेशकों को बड़ा झटका लगेगा। बता दें, कंपनी शेयर बाजार में 20 अक्टूबर को लिस्ट हो सकती है। 

एलन मस्क और मुकेश अंबानी के बीच हो सकती है बड़ी टक्कर, इस क्षेत्र में उतरने जा रहे हैं टेस्ला के मुखिया

कंपनी के आईपीओ से जुड़ी कुछ बड़ी बातें

1- IPO price: कंपनी ने पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड ₹75 से ₹80 प्रति इक्विटी शेयर तय किया था।

2- IPO date: इश्यू के लिए तीन दिवसीय सदस्यता 10 अक्टूबर 2022 से 12 अक्टूबर 2022 तक बोली लगाने के लिए खुली हुई थी।

3- IPO size: कंपनी का आईपीओ के जरिए ₹309.38 करोड़ का फंड जुटाने की योजना थी।

4- Public issue: आईपीओ एक बुक बिल्ड इश्यू है और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल नेचर का था।

5- IPO lot size: एक बोलीदाता कम से कम एक लॉट में आवेदन कर सकता था। एक लॉट में कंपनी के 185 शेयर शामिल थे।

Byju’s के 2500 कर्मचारियों को बाहर निकालने के फैसले पर सुनीले शेट्ठी ने लिखा पोस्ट, बोले- राहुल द्रविड़ की तरह सोचें

RELATED ARTICLES

Most Popular