ट्रैक्सन टेक्नॉलॉजी के आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट के बाद अब सबक निगाहें कंपनी के डेब्यू पर टिकी हुई हैं। कंपनी गुरुवार (20 अक्टूबर 2022) को शेयर बाजार में लिस्ट होगी। इस आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन ही झटका लग सकता है। कंपनी शानदार ओपनिंग के बजाए इश्यू प्राइस के आस-पास लिस्ट हो सकती है।
ग्रे मार्केट से मिल रहे हैं क्या संकेत?
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार बढ़ती मंदी की आशंकाएं, ब्याज दरों में इजाफ, इंवेस्टेमेंट बैंक और फैमिली ऑफिसेज़ को प्रभावित कर रही हैं। ट्रैक्सन टेक्नॉलॉजी को इस तरह के चैलेंज प्रभावित करेंगे। इन सबके अलावा ग्रे मार्केट में भी बहुत उत्साह नहीं देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 0 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। ऐसे में एक्सपर्ट नें ‘म्युटेड टू निगेटिव’ डेब्यू की उम्मीद जताई है।
गौतम अडानी ने पैसा जुटाने के लिए उठाया बड़ा कदम, पहली बार कर सकते हैं ये काम
क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट
ट्रैक्सन टेक्नॉलॉजी के आईपीओ की लिस्टिंग को लेकर स्वास्तिक इंवेस्टमार्ट में सीनियर रिसर्च आयुष अग्रवाल कहते हैं, “हाई वैल्यूलेशन की वजह से ट्रैक्शन टेक्नॉलॉजी लिमिटेड की लिस्टिंग म्युटेड हो सकती है। इसके अलावा सब्सक्रिप्शन में कमी और ऑफर फॉर सेल का नेचर कमजोर लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहे हैं। जीएमपी भी अच्छे संकेत नहीं दे रहे हैं।” उन्होंने कहा आने वाले साल में कंपनी को क्लाइंट बढ़ाने में भी समस्या झेलना पड़ सकता है।
कंपनी के आईपीओ से जुड़ी कुछ बड़ी बातें
1- IPO price: कंपनी ने पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड ₹75 से ₹80 प्रति इक्विटी शेयर तय किया था।
2- IPO date: इश्यू के लिए तीन दिवसीय सदस्यता 10 अक्टूबर 2022 से 12 अक्टूबर 2022 तक बोली लगाने के लिए खुली हुई थी।
3- IPO size: कंपनी का आईपीओ के जरिए ₹309.38 करोड़ का फंड जुटाने की योजना थी।
4- Public issue: आईपीओ एक बुक बिल्ड इश्यू है और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल नेचर का था।
5- IPO lot size: एक बोलीदाता कम से कम एक लॉट में आवेदन कर सकता था। एक लॉट में कंपनी के 185 शेयर शामिल थे।
यह भी पढ़ेंः IT कंपनी ने किया 700% डिविडेंड देने का ऐलान, रिकॉर्ड डेट घोषित