ऐप पर पढ़ें
IPO: अगर आप भी किसी कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने की योजना बना रहे हैं तो एक अच्छी खबर है। Maiden Forgings का आईपीओ आज यानी 27 मार्च 2023 को क्लोज हो रहा है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 23.84 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ में 22,64,000 शेयर रिटेल इंवेस्टर्स, 3,60,000 शेयर इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 11,60,000 शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के रिजर्व है। बता दें, कंपनी का आईपीओ 23 मार्च 2023 को ओपन हुआ था।
यह भी पढ़ेंः झुनझुनवाला का यह स्टॉक हुआ 70 प्रतिशत सस्ता, एक्सपर्ट बोले-630 करेगा पार
कैसा रहा सब्सक्रिप्शन का रिस्पॉस
24 मार्च को रात 7 बजे तक Maiden Forgings IPO 0.56 गुना सब्सक्राइब किया गया था। दूसरे दिन रिटेल कैटगरी में 0.37 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स कैटगरी में 0.48 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स कैटगरी में 0.98 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। पहले दिन यह आईपीओ 0.23 गुना सब्सक्राइब किया गया था।
1 साल में 40 प्रतिशत टूट चुका है इस चर्चित कंपनी का शेयर, अब खटाई में पड़ी यह योजना
60 से 63 रुपये है प्राइस बैंड
Maiden Forgings का प्राइस बैंड 60 से 63 रुपये है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। यानी एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,26,000 रुपये का निवेश करना होगा। बता दें, Maiden Forgings के शेयरों का अलॉटमेंट 31 मार्च 2023 को होना है। वहीं, कंपनी 6 अप्रैल को बाजार में डेब्यू करेगी।