ऐप पर पढ़ें
एक और ड्रोन कंपनी का आईपीओ अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। यह कंपनी ड्रोन डेस्टिनेशन (Drone Destination) है। कंपनी के आईपीओ पर जमकर दांव लग रहा है। ड्रोन डेस्टिनेशन के आईपीओ का रिटेल कोटा 102.17 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी का आईपीओ अभी गुरुवार 13 जुलाई 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 37.27 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 6.26 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
50 रुपये पहुंच गया शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम
ड्रोन डेस्टिनेशन (Drone Destination) के आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बाजार के जानकारों का कहना है कि ड्रोन डेस्टिनेशन के शेयर ग्रे मार्केट में 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। ड्रोन डेस्टिनेशन के आईपीओ का प्राइस बैंड 62-65 रुपये है। अगर कंपनी के शेयर 65 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 50 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम बना रहता है तो कंपनी के शेयर 115 रुपये के करीब लिस्ट हो सकते हैं। यानी, लिस्टिंग पर इनवेस्टर्स को 77 पर्सेंट का फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- राफेल खरीदने की खबर से रॉकेट बने डिफेंस शेयर, 14% तक की आई तेजी
21 जुलाई को लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
ड्रोन डेस्टिनेशन (Drone Destination) के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 44.20 करोड़ रुपये है। कंपनी के आईपीओ में शेयर का अलॉटमेंट 18 जुलाई 2023 को फाइनल होगा। वहीं, ड्रोन डेस्टिनेशन के शेयर शुक्रवार 21 जुलाई 2023 को एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर अधिकतम 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। 1 लॉट में 2000 शेयर हैं, यानी इनवेस्टर्स को 130,000 रुपये लगाने होंगे।
यह भी पढ़ें- ₹58 के IPO पर टूट पड़े निवेशक, दो दिन में 79 गुना हुआ सब्सक्राइब
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।