HomeShare Marketइस IPO पर जबरदस्त दांव, 364 गुना हुआ सब्सक्राइब, 60 रुपये के...

इस IPO पर जबरदस्त दांव, 364 गुना हुआ सब्सक्राइब, 60 रुपये के शेयर पर अभी 23 रुपये का फायदा

ऐप पर पढ़ें

क्वॉलिटी फॉइल्स इंडिया के आईपीओ को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। क्वॉलिटी फॉइल्स इंडिया का आईपीओ 364.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है। क्वॉलिटी फॉइल्स इंडिया के आईपीओ (Quality Foils India IPO) में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 259.65 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, दूसरी कैटेगरीज में 464.40 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। क्वॉलिटी फॉइल्स इंडिया का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 14 मार्च 2023 को खुला था और यह 16 मार्च 2023 तक ओपन रहा। 
 
60 रुपये शेयर का भाव, 23 रुपये पहुंच गया प्रीमियम
क्वॉलिटी फॉइल्स इंडिया (Quality Foils India IPO) के शेयरों को ग्रे मार्केट में भी तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आईपीओ में कंपनी के शेयरों का प्राइस बैंड 60 रुपये है। क्वॉलिटी फॉइल्स इंडिया के शेयर ग्रे मार्केट में 23 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 23 रुपये बना रहता है तो कंपनी के शेयर 83 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, लिस्टिंग वाले दिन ही 37 पर्सेंट का फायदा हो सकता है। 

यह भी पढ़ें- ₹110 का यह शेयर 1078% का दिया रिटर्न, अब ₹1620 पर जा सकता है भाव

सिर्फ 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे रिटेल इनवेस्टर्स
क्वॉलिटी फॉइल्स इंडिया (Quality Foils India) के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 21 मार्च 2023 को फाइनल हो सकता है। कंपनी के शेयर 24 मार्च 2023 को NSE SME एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। क्वॉलिटी फॉइल्स इंडिया के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स केवल 1 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते थे। एक लॉट में 2000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को एक लॉट के लिए 1.20 लाख रुपये लगाने पड़े। कंपनी पब्लिक इश्यू से 4.52 करोड़ रुपये जुटा रही है। क्वॉलिटी फॉइल्स इंडिया कोल्ड रोल्ड स्टेनलेस स्टील स्ट्रिप्स/कॉइल्स और स्टेनलेस स्टील फ्लेक्सिबल पाइप्स बनाती है। 

यह भी पढ़ें- फार्मा कंपनी ने किया 21 रुपये डिविडेंड का ऐलान, 8% उछल गए शेयर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular