HomeShare Marketइस IPO ने शेयर बाजार में की सधी शुरुआत, पहले दिन ही...

इस IPO ने शेयर बाजार में की सधी शुरुआत, पहले दिन ही फायदे में निवेशक

ऐप पर पढ़ें

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust IPO) ने आज शेयर बाजार में डेब्यू किया है। बीएसई में कंपनी की लिस्टिंग 102.27 रुपये पर हुई है। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 104.90 रुपये है। सुबह 10.15 बजे नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट के आईपीओ 103.95 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये था। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस आईपीओ के विषय में – 

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट आईपीओ 9 मई को ओपन हुआ था। जबकि इस आईपीओ को 11 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी ने अपने आईपीओ का लॉट साइज 150 शेयरों का था। जिस वजह से एक निवेशक को कम से कम 15,000 रुपये का निवेश करना पड़ा था। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह हुई है। 

5 दिन से अपर सर्किट पर है स्टॉक, फिर शेयरों को बंटाने जा रही है कंपनी

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट आईपीओ को तीसरे और आखिरी दिन 5.45 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में 11 मई को रिटेल कैटगरी में 4.81 गुना सब्सक्राइब किया गया था। जबकि पहले दिन 0.27 गुना और दूसरे दिन 0.57 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, ग्रे मार्केट प्रीमियम के बाद से ही म्युट लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही थी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular